Search
Close this search box.

मिर्जापुर: अवैध असलहा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत 6 शातिर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। आगामी धनतेरस और दीपावली पर्व को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शस्त्र एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

थाना पड़री, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 05 पिस्टल, 02 तमंचे, 04 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, 05 मोबाइल फोन, ₹1750 नगद और 03 बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

अभियान की कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को तीन महुआ पुल, गौरा राजा के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 5 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों में अंकित पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, आशीष यादव, मिलन यादव यश पाण्डेय शामिल हैं। वहीं पुलिस मुठभेड़ में गैंग का सरगना सुन्दरम् उपाध्याय को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और ₹700 नगद बरामद किए गए।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक आठ सदस्यीय संगठित गैंग का हिस्सा हैं, जो मध्य प्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर मीरजापुर व आस-पास के जिलों में ऊँचे दामों पर बेचते हैं। एक पिस्टल ₹30,000 से ₹50,000 तक तथा एक तमंचा ₹5,000 से ₹7,000 तक में बेचा जाता था। गैंग सरगना सुन्दरम् उपाध्याय हथियार खरीदकर लाता था और बाकी सदस्य बिक्री का काम करते थे।

Leave a Comment

और पढ़ें