मिर्जापुर। अतरौली खुर्द गांव में ट्रैक्टर पर लदी पुवाल में लगी आग बुझाते समय 28 वर्षीय आशुतोष सिंह की दर्दनाक मौत गुरुवार हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर मड़िहान के लोकप्रिय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार दोपहर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
विधायक ने शोक संतप्त परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा नेतृत्व के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अनुप कुमार








