मिर्जापुर: जनपद के नवागत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात आज विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और धार्मिक आस्था के प्रतीक इस शक्तिपीठ को प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर बताया।

दर्शन उपरांत जिलाधिकारी ने माननीय नगर विधायक रत्नाकर मिश्र से शिष्टाचार भेंट की और जनपद के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जी. लाल, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, तथा अध्यक्ष विंध्य पाड़ा समाज पंकज द्विवेदी सहित कई प्रशासनिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।