Search
Close this search box.

मिर्जापुर: फर्जी फूड विभाग का आई0डी0 लगाकर वसूली करने वाले गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा तहसील क्षेत्र चुनार में छापेमारी की कार्यवाही के दौरान तहसील क्षेत्र चुनार के खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य को उनके मोबाइल पर किसी खाद्य कारोबारकर्ता ने फर्जी फूड इन्स्पेक्टर के होने की सूचना दी।

जिसके आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जाकर जाॅच किया गया तो पाया गया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति फर्जी फूड विभाग का आई0डी0 लगाकर समस्त दुकानदारों से अवैध धन की उगाही कर रहें, उन्हे धमका रहे है कि यदि हमसे प्रमाणपत्र नहीं बनवाओगे तो 500000रू0 का जुर्माना देना होगा।

तत्पश्चात खाद्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाकर उन व्यक्तियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा यह बताया गया कि उक्त व्यक्तियों का विभाग से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है और इन्हे विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई भी आई0डी0 प्रदान नहीं किया गया है।

  1. उपरोक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, विवेक कुमार मौेर्य, भइयालाल प्रजापति और सन्दीप श्रीवास्तव, एवं खाद्य सहायक रामधनी लाल व रविशंकर उपस्थित रहें।
  1. साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने सभी खाद्यकारोबारकर्ताओ से अपील किया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वे विभाग के द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क की शिकायत दर्ज करा सकतें है।

क्रम सं0 अधिकारी का नाम पदनाम मोबाइल न0 तहसील/क्षेत्र
1 डा0 मंजुला सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II 9807967752 मीरजापुर
2 नरेश नारायण झां मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी 6394983361 मीरजापुर
3 राजेश मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी 9452617315 तहसील चुनार
4 विवेक कुमार मौर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी 9208142281 तहसील सदर
5 रविशेखर कुशवाहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी 79859256387 तहसील मड़िहान
6 संदीप श्रीवास्तव खाद्य सुरक्षा अधिकारी 8574662857 तहासील लालगंज
7 भइयालाल प्रजापति खाद्य सुरक्षा अधिकारी 8433291248 न0पा0 जोन 01
8 ओंकारनाथ यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी 8707395131 न0पा0 जोन 02

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें