Search
Close this search box.

मिर्जापुर: तीसरी बार पंचधारी सिंह बने जूनियर इंजीनियर संगठन के जिला अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, उत्तर प्रदेश के जिला इकाई का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान अहरौरा विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी पर तैनात जूनियर इंजीनियर पंचधारी सिंह को लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष चुना गया। निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रजापति की मौजूदगी में कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही जूनियर इंजीनियरों सहित अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी।

चुनाव में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। जिसमें
विनय सिंह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनय कुमार गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, विजेंद्र यादव को जिला सचिव, शंभूनाथ को जिला संगठन सचिव, जगजीवन राम को जिला वित्त सचिव, पंकज मौर्या को जिला प्रचार सचिव, संदीप कुमार प्रभाकर को जिला लेखा निरीक्षक तथा प्रमोद कुमार सिंह को मंडल अध्यक्ष चुना गया। वहीं विनय वैश्य को मंडल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इसके अलावा विभिन्न खंडों में भी पदाधिकारियों का चयन हुआ। विद्युत वितरण खंड-1 में अभिषेक मौर्य को खंडीय अध्यक्ष एवं दयाशंकर को खंडीय सचिव, विद्युत वितरण खंड-2 में टांकेश मिश्रा को खंडीय अध्यक्ष एवं मुकेश को खंडीय सचिव तथा विद्युत वितरण खंड चुनार में अंबिकेश यादव को खंडीय अध्यक्ष एवं महेंद्र प्रजापति को खंडीय सचिव चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंचधारी सिंह ने सभी कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वह पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

रिपोर्ट – अनुप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें