मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में अधीक्षक द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना मड़िहान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर धन्नजय सिंह चौहान (42) पुत्र राम दुलार जो निवासी अटारी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर और रामनिवासी उर्फ श्रीनिवास(53) पुत्र स्व0 डोमा चौहान निवासी मटिहानी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। इस दोनों बदमाशों पर पुलिस के द्वारा 15-15 हजार का इनाम रखा गया है।
वहीं पुलिस ने दोनों शातिरों को पकड़ने के लिए कड़ी मस्सकत करनी पड़ी, और मुखबिर की सुचना पर दोनों बदमाश पुलिस के शिकंजे में फस गए। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ पुलिस टीम मौजूद रही।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।