Search
Close this search box.

मिर्जापुर: पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: चील्ह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में महिला को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी चन्द्रशेखर यादव पुत्र मोहन लाल यादव निवासी गडगेडी थाना चिल्ह द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पुरानी रंजिश को लेकर वादी की सास को लाठी-डण्डा से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चील्ह को निर्देश दिये गये। जिसके बाद सोमवार को थाना चिल्ह पुलिस टीम ने अभियुक्ता सीमा देवी पत्नी सुदर्शन उर्फ शिवदर्शन यादव निवासिनी धौरहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं पुलिस ने अभियुक्ता सीमा देवी पत्नी सुदर्शन उर्फ शिवदर्शन यादव के खिलाफ मु0अ0सं0-34/2025 धारा 105,115(2),352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामकृपाल यादव, हे0कां0 चन्द्र प्रकाश यादव व म0का0 नीलम यादव रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें