
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2024 की शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) जो 10 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक होना प्रस्तावित है। जिसमें 229 पुरुष अभ्यर्थीयों में से 207 उपस्थित हुए।

वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर में आज 27 फरवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी की उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड में नामित एडिसनल एस0पी0 ओ0पी0सिंह, सीओ अमर बहादुर, डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी एस0आई0एम0, श्रीपाल निषाद एवं सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज अंतिम दिवस नामित 229 पुरुष अभ्यर्थी में 207 उपस्थित हुए।

इस दौरान उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं। जिसमें 111पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 96 अभ्यर्थी असफल रहें। वहीं अंतिम दिवस का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ।
इस कार्यक्रम में वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें। यह जानकारी मु0आ0 विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी ने दी।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।