मिर्जापुर: जिले की चुनार पुलिस को मंगलवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 8374 शीशी (प्रत्येक 100 एमएल) अवैध ONEREX नशीला सीरप से भरे एक डीसीएम ट्रक को पकड़ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद सीरप की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
मामला कैसे खुला
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपराधियों व नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ चुनार व एसपी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में नशीला सीरप छिपाकर मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम ने चकगंभीरा चौकी के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ट्रक (MH 14 HG 0083) को रोका गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी
तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक से 8374 शीशियां ONEREX नशीला सीरप मिलीं। मौके पर ही ट्रक चालक सुनील कुमार बैरागी पुत्र स्व. आमोल दास बैरागी निवासी राजू कॉलोनी, मण्डला (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र से अवैध सीरप लेकर मण्डला (मध्यप्रदेश) जा रहा था। इस सीरप को लोग नशे के रूप में इस्तेमाल करते हैं और इसकी अवैध बिक्री से मोटा मुनाफा कमाया जाता है।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना चुनार में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय/जेल भेज दिया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।