मिर्जापुर: शारदीय नवरात्र मेला कल से, प्रशासन ने की तैयारियों की समीक्षा नगर के बड़ी बसही स्थित सेमफोर्ड स्कूल में रविवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर नीतेश कुमार सिंह और नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल डिफेंस की टीम को भी सक्रिय सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए व्यवस्था में भागीदार बनने की अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि मेले को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर से गंगा घाट तक बैरिकेडिंग भी की गई है।
अधिकारियों ने अनुमान जताया कि मेले के पहले दिन ही 3 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए आज शाम 5 बजे से मेला ड्यूटी प्रारंभ हो जाएगी। वहीं, भोर में मंगला आरती के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो जाएगी।
ब्यूरोचीफ- बसंत कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।