मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारीयों को दिए निर्देश

मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना को. कटरा क्षेत्रांतर्गत भ्रमण/पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गये। व्यवस्था को और मजबूत बनाये रखने अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बढ़ाने, तथा जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त उच्चाधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल/क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। साथ ही सभी थानों द्वारा अपने क्षेत्र के महत्वपुर्ण स्थानों पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से रखी जा रही है पैनी नजर।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *