Search
Close this search box.

मिर्जापुर: शातिर गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, 21 गोवंश, अवैध बंदूक व कारतूस बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: जनपद मिर्जापुर में गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ एवं गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अहरौरा के जंगल के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार की ओर गोवंश ले जाए जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिणी जंगल क्षेत्र भल्दरिया, ग्राम हिनौता छातों में घेराबंदी की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने पर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए।

घायल अभियुक्त की पहचान संदीप उर्फ मुन्ना राय पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राय, निवासी ग्राम उदयरामपुर थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार (वर्तमान पता ग्राम भालू बूढ़न, थाना चैनपुर, जिला भभुआ), उम्र लगभग 37 वर्ष के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध 12 बोर बंदूक, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा वध हेतु ले जाए जा रहे 21 राशि गोवंश बरामद किए हैं।

पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अहरौरा पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा सदानंद सिंह पुलिस बल के साथ शामिल रहे।

रिपोर्ट – अनूप कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें