मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एंबुलेंस कर्मियों ने एक दर्द से कराहती गर्भवती महिला को सड़क पर ही उतार दिया और मौके से चले गए। परिजन महिला को कीचड़ भरी जमीन पर लिटाने को मजबूर हुए, जहां उसने बेटी को जन्म दिया। यह पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार, महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही महिला की हालत बिगड़ने लगी। एंबुलेंस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाने के बजाय महिला को बीच सड़क पर उतार दिया और वाहन लेकर चले गए। बेबस परिजन ने सड़क किनारे कीचड़ में महिला को लिटाया, जहां उसने बेटी को जन्म दिया।
प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने कहा है कि दोषी एंबुलेंस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









