मिर्जापुर: शहर कोतवाली के रामबाग स्थित पेट्रोल पंप की एक घटना सामने आयी है. यहां आज एक युवक एक लीटर पेट्रोल भरवाने पंहुचा, पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी ने बाईक की टंकी में पेट्रोल दे दिया। इस दौरान युवक को पेट्रोल की मात्रा कम होने पर शक हुआ फिर क्या था युवक ने तुरंत बाइक से पेट्रोल निकालकर बोतल में देखा तो पेट्रोल की मात्रा आधी थी.
इसके बाद युवक ने पेट्रोल पंप ही हंगामा शुरू कर दिया। जिसे देख वहां मौजूद कर्मी बोतल को छुपाने लगे. तब तक वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. वहीं सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. वहीं घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.









