मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर पट्टी कला स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिंनौता ग्राम सभा के लतीफपुर निवासी संजय चौहान (पुत्र श्रीराम) किसी आवश्यक कार्य से बाइक द्वारा अहरौरा बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह अहरौरा चौकी बाईपास स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे, सोनभद्र की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में संजय चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अहरौरा थाने को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्टर: अनुप कुमार








