मिर्जापुर: विकास खंड नरायनपुर के ग्राम पंचायत रैपुरिया चुनार निवासी अंकित सिंह पुत्र जय प्रकाश ने अपनी ओर से दर्ज कराई गई अंत्योदय राशन कार्ड की अपात्रता संबंधी शिकायत वापस ले ली है।

अंकित सिंह ने खंड विकास अधिकारी, नरायनपुर को संबोधित पत्र में कहा कि उन्होंने पूर्व में जिलाधिकारी मिर्जापुर को पत्रांक 2102 दिनांक 18.06.2025 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में ग्राम पंचायत रैपुरिया चुनार निवासी जैकी विश्वकर्मा पुत्र सोमारू विश्वकर्मा के अंत्योदय राशन कार्ड संख्या 219920506215 को अपात्र बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी।
शिकायत पर उपजिलाधिकारी चुनार कार्यालय ने पत्रांक 102 दिनांक 15.07.2025 के जरिए पूरे ग्राम पंचायत में जारी अंत्योदय राशन कार्ड की पात्रता की जांच का आदेश दिया था। इसके तहत विकास खंड द्वारा तीन सदस्यीय टीम से सत्यापन कराया जा रहा था।
हालांकि अब अंकित सिंह ने अपने पत्र में स्वीकार किया है कि उनकी शिकायत किसी के बहकावे में आकर की गई थी और यह गलत व निराधार थी। उन्होंने कहा कि उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है और भविष्य में भी वे इस विषय पर कोई आपत्ति नहीं करेंगे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।