
वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने प्रतिदिन के “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कैन्ट मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लल्लापुरा वार्ड में घंटों घर-घर भ्रमण कर जनता-जनार्दन से सीधा संवाद किया, प्रदेश सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार पत्रक दिया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जनता से सीधी बात कर, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता से संवाद के दौरान कहा, “भाजपा के प्रत्येक जनसेवक की प्राथमिकता जनकल्याण, जनसेवा और जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। हमारा संकल्प है कि हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके जीवनस्तर में सुधार लाया जाए। यही कारण है कि भाजपा के हम सभी जनसेवक, सिर्फ चुनाव के दौरान नहीं, बल्कि प्रतिदिन जनता के बीच जाते हैं और उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उसका त्वरित व न्यायोचित समाधान कराते हैं। “

जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, अचल श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, सनी मौर्य, राजेश वर्मा, वेद मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, सुदर्शन श्रीवास्तव, राहुल वर्मा, गोपाल मौर्य, राहुल श्रीवास्तव, संजय प्रजापति, विजय जायसवाल, अनुपम जायसवाल, मनोज वर्मा, संदीप प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।