Search
Close this search box.

गाजीपुर की जर्जर सड़कों के सुधार के लिए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने की सीएम योगी से मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले की जर्जर सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर एमएलसी ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर जिले के प्रमुख मार्गों के निर्माण और सुधार के लिए त्वरित निर्देश देने का अनुरोध किया।

जर्जर सड़कों की स्थिति पर चिंता
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले की कई मुख्य सड़कों की हालत लंबे समय से खराब है, जिससे आम जनता को आवागमन में कठिनाई हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित मार्गों पर ध्यान देने की मांग की:

  1. गाजीपुर शहर से चोचकपुर मार्ग
  2. महराजगंज से सैनिक चौराहा होते हुए महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज तक का मार्ग
  3. अंधऊ फोरलेन बाईपास

इन सड़कों की खराब स्थिति न केवल यातायात प्रभावित कर रही है बल्कि क्षेत्रीय विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र सौंपा
विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इन मार्गों के निर्माण के लिए स्टीमेट शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। उन्होंने अनुरोध किया कि प्रस्तावों को शीघ्र अनुमोदित किया जाए ताकि निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जा सके

मुख्यमंत्री का त्वरित निर्देश
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से जिले में सड़कों के निर्माण को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

जनता को मिलेगी राहत
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि आम जनता को सुविधा और सहूलियत मिलेगी। साथ ही, क्षेत्रीय विकास की गति भी तेज होगी

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें