Search
Close this search box.

वाराणसी: युद्ध में हमलों से बचाव के लिए मॉक ड्रिल, गांव-गांव लोगों को किया जाएगा जागरूक, प्रशासन ने कसी कमर  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। इसके बाद गृह मंत्रालय के आदेश पर पूरे देश में प्रशासन अलर्ट है। लोगों को युद्ध की स्थिति से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है।

इसी क्रम में वाराणसी में भी मॉक ड्रिल हुई। पुलिस, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीम, फायर सर्विस के साथ ही संबंधित विभागों की ओर से पुलिस लाइन मैदान में संयुक्त रूप मॉक ड्रिल की गई। इसमें युद्ध की स्थिति में खुद बचाव करने का तरीका बताया गया। 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा ने बताया कि गृह मंत्रायलय के निर्देश पर संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को विपरीत परिस्थितियों से निबटने का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि जगह-जगह इस तरह की मॉक ड्रिल कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों और स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया जाएगा। 

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास किया जा रहा है ताकि आम नागरिक किसी भी आपातकाल में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के कर्मचारी इस प्रशिक्षण में शामिल हैं। किसी प्रकार की घटना के बाद किस तरह से सायरन बजेगा और बंद होगा, इसके बारे में लोगों को बताया गया। वहीं यदि कोई घटना होगी तो एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम किस तरह त्वरित कार्रवाई करेगी, इसका भी परीक्षण और प्रशिक्षण कराया गया। 

उन्होंने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल स्कूल, कालेज और जिले में जगह-जगह आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं स्कूल-कॉलेज में भी टीमें जाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से विपरीत परिस्थिति में खुद का बचाव करने और सुरक्षित रखने का तरीका बताएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें