बलिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार शाम बलिया मॉडल तहसील परिसर में मीडिया कर्मियों के लिए बनने वाले कन्वेंशन सेंटर का विधि-विधानपूर्वक भूमि पूजन किया। पूजा-पाठ और नारियल फोड़कर मंत्री ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मीडिया बंधुओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण निर्धारित समय सीमा में कराया जाएगा, ताकि जिले के पत्रकारों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
मंत्री ने कहा कि अब तक जनपद में मीडिया कर्मियों के बैठने और संवाद के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कन्वेंशन सेंटर बनने से पत्रकारों को बैठक, संवाद और कार्यक्रम आयोजन की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी।
इस मौके पर चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, दीनबंधु मौर्या, हर्ष सिंह, शिवजी सिंह चंदेल, अमरीश पांडेय और आशीष सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव