Search
Close this search box.

मिर्जापुर: गावी जीरो डोज कार्यक्रम के तहत चेकसारी में जागरूकता रैली, एमओआईसी ने दिखाई हरी झंडी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: चिल्ह ब्लॉक के ग्राम चेकसारी में गावी जीरो डोज कार्यक्रम के अंतर्गत 20 नवंबर 2025 को व्यापक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत एमओआईसी डॉ. धीरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की।

इस अवसर पर HEO शशिभूषण भारतीय, BCPM सच्चिदानंद भारतीय, ANM विमला, CHO निखिल सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समुदाय को टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

रैली में लगभग 40–45 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिनमें ANM, CHO, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी समूह, SHG समूह और स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।

रैली के दौरान जीरो डोज टीकाकरण, बाल स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से जुड़े संदेश बैनरों, पोस्टरों और नारों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाए गए।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रत्येक नवजात और छोटे बच्चे को समय से टीका लगवाना आवश्यक है, ताकि उन्हें जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।

रैली का मुख्य उद्देश्य था समुदाय में टीकाकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जीरो डोज के महत्व को समझाना,बाल स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहित करना रहा। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय समुदाय का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें