मुरादाबाद: पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लंबे समय से लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करने का गंदा खेल खेल रहा था। गैंग ने ठाकुरद्वारा निवासी रूप किशोर को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने की साजिश रची थी।

महिला के जरिए फंसाया, फिर बनाई आपत्तिजनक वीडियो
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंग ने पीड़ित रूप किशोर की मुलाकात उत्तराखंड के काशीपुर में एक महिला से कराई। धीरे-धीरे उसे भरोसे में लेकर मुरादाबाद बुलाया गया, जहां एक महिला को उसके साथ बैठाकर वीडियो बनाई गई, जिसे बाद में एडिट कर ब्लैकमेलिंग का हथियार बनाया गया।
50 हजार वसूले, फिर 10 लाख की डिमांड
गिरोह ने पीड़ित से पहले 50 हजार रुपए वसूल लिए, इसके बाद 10 लाख रुपये और मांगने लगे। जब पीड़ित ने मना किया तो आरोपी उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, लेकिन युवक ने मौका पाकर शोर मचा दिया। शोरगुल सुनकर पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करवा लिया।
दो महिलाएं, दो युवक गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने नागफनी क्षेत्र की दो महिलाओं और दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
नकद और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹50,000 नकद, 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़ी गई महिलाओं में से एक पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के नेटवर्क की पूरी जांच की जा रही है, और जल्दी ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।