मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक मदरसे की 13 वर्षीय छात्रा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना दर्द टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) पर ही लिखा है। छात्रा ने बताया कि मदरसा प्रबंधन की ओर से झूठे आरोप और मानसिक उत्पीड़न किए जा रहे हैं, जिससे वह बेहद दुखी है।
छात्रा ने टीसी फार्म में लिखा, “मैं इमरजेंसी में अपने पिता के साथ घर चली गई थी। जब वापस मदरसे पहुंची, तो मुझ पर मेडिकल कराने का दबाव बनाया गया। मेरे चरित्र पर उंगली उठाई गई, जिसकी कोई बुनियाद नहीं है। मेरी मां मेडिकल कराने को तैयार नहीं हुई। मुझे मदरसे की ओर से मेंटल टॉर्चर किया गया है। मैं कुछ सोच नहीं पा रही हूं।”
उसने आगे लिखा, “मेरा एक सवाल है कि क्या कोई बेटी अपने पिता के साथ अकेली नहीं रह सकती? मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन मदरसे वालों ने मेरा भविष्य खराब कर दिया। मेरा साथ कोई नहीं दे रहा है। मदरसे ने मेरी टीसी भी नहीं दी है।”
छात्रा की इस मार्मिक अपील के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। परिजनों का कहना है कि वे न्याय की मांग करेंगे, जबकि स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।








