Search
Close this search box.

मुरादाबाद: विधायक फहीम इरफान ने कांवड़ियों की सेवा कर पेश की मिसाल, दबाए श्रद्धालुओं के पैर, बांटे फल-पानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बिलारी से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कांवड़ यात्रा के दौरान जो कार्य किया, वह मानवता और सामाजिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल बन गया है।

श्रावण मास के पहले सोमवार पर जब शिवभक्तों की टोलियां कांवड़ लेकर आगे बढ़ रही थीं, तभी विधायक फहीम इरफान ने सड़क किनारे शिवभक्तों की सेवा शुरू कर दी। उन्होंने फल और पानी बांटते हुए न केवल सेवा भाव दिखाया, बल्कि कई कांवड़ियों के पैर भी दबाए, जिससे श्रद्धालु भावुक हो उठे।

धर्म नहीं, इंसानियत को दी प्राथमिकता

विधायक ने कहा कि – “धर्म कोई भी हो, सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कांवड़ यात्रा में जो भक्ति और अनुशासन है, वो हम सबके लिए प्रेरणा है।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज को जोड़ने के लिए सेवा, सहयोग और आपसी सम्मान सबसे जरूरी है।

लोगों ने की प्रशंसा

कांवड़ यात्रा में शामिल कई श्रद्धालुओं ने विधायक के इस gesture की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसा दृश्य पहली बार देखा जब कोई जनप्रतिनिधि खुद आकर पैर दबाए।” सोशल मीडिया पर भी फहीम इरफान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और उनकी इस पहल को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बताया जा रहा है।

UP में बनी मिसाल

जहां अक्सर धार्मिक आयोजनों पर राजनीति या टकराव की खबरें आती हैं, वहीं फहीम इरफान ने सेवा और सौहार्द का संदेश देकर प्रदेश में नई सोच की मिसाल पेश की है। उनके इस कदम को आमजन और राजनीतिक विश्लेषकों दोनों ने सराहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें