वाराणसी: जनपद के 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की बड़ी पहल करते हुए महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में रायफल क्लब वाराणसी में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी तथा नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के मध्य एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुआ।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन वाराणसी की तरफ से पवन कुमार सिंह, उपायुक्त (स्वत; रोजगार) एवं नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली की तरफ से राजीव रंजन, महाप्रबंधक ने एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किया।
उक्त एम.ओ.यू. अंतर्गत नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली द्वारा मुसहर परिवारों को रोजगार से जोड़ने एवं उनकी आय बढ़ाने हेतु कुल 03.91 करोड़ रुपये सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अंतर्गत मुसहर परिवारों को अगरबत्ती निर्माण, दोना पत्तल बनाने, तेल घानी, चप्पल बनाने एवं बकरी पालन से जोड़ा जाना है।
अगरबत्ती को दो यूनिट, तेल घानी की एक यूनिट, चप्पल बनाने की 08 यूनिट, दोना पत्तल की 25 यूनिट एवं 135 यूनिट बकरी पालन की होगी। इस प्रोजेक्ट में क्षेत्र में हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट, बाजार एवं व्यवहार परिवर्तन हेतु होपवेलफेयर ट्रस्ट को नामित किया गया है जो एक वर्ष तक इन मुसहर परिवारों को सपोर्ट करेंगे एवं इन्हें प्रोजेक्ट से 03 स्टाफ का मानदेय दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि ये गरीब पिछड़े मुसहर भाई बहनों को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर है जिससे अपने जीवन स्तर पर वो सुधार करेंगे। महापौर अशोक तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि इन परिवारों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने, परिवार को स्थायी आजीविका मिलने में एक बड़ा कदम है।
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के द्वारा चलाये जा रहे अन्य प्रोजेक्टों के बारे में एवं इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये सभी परिवार समूह से जुड़ें हैं एवं इन्हें आवास शौचालय आदि से जोड़ा गया है, जो यूनिट लगायी जानी है सभी सोलराइज्ड होंगी। जनपद में लगभग 3.5 हजार परिवार हैं जिनमें से इन परिवारों को स्थायी रोजगार मिलने से एक बड़ा परिवर्तन होगा।
इस अवसर पर आरसेटी डायरेक्टर अम्बरीश, नार्दन कोलफिल्ड लिमिटेड सिंगरौली के उप प्रबंधक राजाराम, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, समूह से जुडी मुसहर परिवार की महिलायें एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।