बिहार में इस बार छठ महापर्व खुशियों के बजाय कई परिवारों के लिए गहरे दुख की घड़ी लेकर आया। 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चले इस पवित्र पर्व के दौरान राज्यभर में 30 जिलों से 106 से अधिक लोगों की पानी में डूबने से मौत की खबर आई है। इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कई जगह हादसे हुए। कुछ लोग नदी और तालाबों के तेज बहाव में बह गए, तो कुछ गहरे पानी में फंस गए। कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत-बचाव अभियान चला रही हैं।
राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही प्रशासन को घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।









