Search
Close this search box.

राजघाट पुल पर केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति, 20 दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था, जानें क्या है पूरा मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। वाराणसी में राजघाट पुल पर आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते 20 दिसंबर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। लोक निर्माण विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

नई व्यवस्था के तहत राजघाट पुल पर केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी। कार, बस, ट्रक और अन्य भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

सामने घाट और विश्वसुंदरी पुल पर ट्रैफिक नियम

  • सामने घाट पुल पर दबाव कम रखने के उद्देश्य से छोटे चार पहिया वाहन, दोपहिया, ऑटो और ई-रिक्शा ही चल सकेंगे।
  • भारी वाहन, मालवाहक, टेम्पो ट्रैवलर और स्कूल बसें अब विश्वसुंदरी पुल के रास्ते भेजी जाएंगी।

यात्रियों के लिए खास इंतजाम

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख चौराहों और मार्गों पर साइन बोर्ड और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस 18 दिसंबर को विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी करेगी, ताकि लोगों को समय रहते जानकारी मिल सके।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य की अवधि में यातायात को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और ट्रैफिक प्रबंधन तैनात रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें