वाराणसी: दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी मृदुल रविवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित मां कुष्मांडा मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
मंदिर परिसर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मनोज तिवारी ने मां कुष्मांडा के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना कर परिवार, प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की। पूजा के दौरान उन्होंने कुछ समय तक मां की आराधना की और भक्ति गीत भी गुनगुनाए।
आध्यात्मिक अनुभव पर बोले मनोज तिवारी
मंदिर से बाहर निकलते समय मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, कि “काशी नगरी का आध्यात्मिक महत्व अद्वितीय है। यहां आकर सदैव आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। धार्मिक आस्था ही भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी ताकत है।”
श्रद्धालुओं में उत्साह
मनोज तिवारी के अचानक मंदिर आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल बन गया। लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और उन्हें भोजपुरी फिल्मों से लेकर राजनीति तक के सफर के लिए बधाइयाँ दीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।