गाजीपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में आयोजित कार्यक्रम में ढाई सौ (250) उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन आरटीआई सभागार में उत्साहपूर्वक किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद संगीता बलवन्त उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक वेदी राम (जखनियां) एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल शामिल हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संगीता बलवन्त ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश के गरीब परिवारों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना, धुएं से मुक्ति दिलाना और उनके स्वास्थ्य व जीवनस्तर में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना मातृत्व शक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
विधायक वेदी राम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं के जीवन में सुविधा, स्वच्छता और सम्मान लाया है। अब महिलाएं चूल्हे के धुएं से होने वाली बीमारियों से मुक्त होकर बेहतर जीवन जी रही हैं। उन्होंने लाभार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार अब उनके जीवन में नई रोशनी लेकर आया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि राज्य सरकार गरीब कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उज्ज्वला योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि यह योजना “सबका साथ, सबका विकास” के मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में उज्ज्वला लाभार्थियों को दो चरणों में नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल दिए जाएंगे —
- पहला चरण: अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक
- दूसरा चरण: जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक
गाजीपुर जिले में 66 गैस एजेंसियाँ कार्यरत हैं। कुल 3,16,316 सक्रिय लाभार्थियों में से 2,87,887 ने अपने बैंक खाते आधार से लिंक करा लिए हैं, जबकि 2,56,025 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी पूरी कर ली है।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता पहले सामान्य दर पर सिलेंडर बुक करेंगे, जिसके बाद 4–5 दिनों के भीतर सब्सिडी उनके आधार लिंक बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। इसमें केंद्र सरकार द्वारा ₹363.33 और राज्य सरकार द्वारा ₹561.67 की सब्सिडी अलग-अलग हस्तांतरित की जाएगी।
सांसद संगीता बलवन्त ने कहा कि यह योजना न केवल गरीब परिवारों के जीवन को आसान बना रही है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ी पहल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “उनके नेतृत्व में उज्ज्वला योजना देश की करोड़ों माताओं के जीवन में उजाला फैला रही है।”
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, पूर्ति निरीक्षक, गैस एजेंसी संचालक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव