Search
Close this search box.

गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में 20 नवंबर से एमआरआई जांच सेवा शुरू – प्रो. डॉ. आनंद मिश्रा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में आधुनिक एमआरआई मशीन से स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा 20 नवंबर से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा ने पूर्वांचल न्यूज डॉट कॉम से बातचीत में दी।

प्रो. मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लगभग पांच वर्ष हो चुके हैं और एमआरआई मशीन लगाने को लेकर कॉलेज प्रशासन पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयासरत था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सहयोग से फरवरी 2024 में शासन से मशीन की स्वीकृति मिली। इसके बाद अप्रैल से प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया गया था।

नवंबर में सफल परीक्षण के बाद यह सुविधा 20 नवंबर से आम जनता के लिए समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक एमआरआई मशीन पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत प्रदान की गई है। कॉलेज में एमआरआई की सभी जांचें उचित और निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध होंगी।

एमआरआई सेवा शुरू होने से जिले के हजारों मरीजों को अब बाहर न जाकर स्थानीय स्तर पर ही सटीक जांच की सुविधा मिल सकेगी।

ब्यूरो चीफ गाजीपुर – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें