डीडीयू नगर: जनहित में निरंतर कार्य कर रहे मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने आज नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के दो वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
वार्ड नंबर 9, मुगल चक में विधायक निधि से ₹9,98,000 की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास किया गया। वहीं, वार्ड नंबर 17 इस्टर्न बाजार स्थित एनसीसी कार्यालय के पास ₹6,84,000 की लागत से बन रही सड़क का भी शिलान्यास कराया गया।
विशेष बात यह रही कि शिलान्यास विधायक रमेश जायसवाल ने स्वयं न कराकर स्थानीय देवतुल्य जनता के हाथों से करवाया। इस gesture को जनता ने बेहद सराहा और इसे क्षेत्रवासियों का सच्चा सम्मान बताया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “विकास की गति को किसी भी कीमत पर रुकने नहीं दूंगा। मैं शासन स्तर तक जनता की समस्याओं और क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहा हूं। यह सिर्फ सड़क का शिलान्यास नहीं, जनविश्वास का निर्माण है।”
इस अवसर पर राम प्रताप सिंह, राजेश सिंह, मुन्नू चौहान, संजय चौहान, अमर बहादुर सिंह, विभूति जायसवाल, अशोक जायसवाल (पूर्व सभासद), अजय गुप्ता, संजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।