मुंबई के सिक्योरिटी गार्ड की रेल पटरी के पर मिली लाश, 7 मार्च को होनी थी बेटी की शादी

Ujala Sanchar

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी के पास मिली एक अज्ञात शव की पहचान मनोज मिश्रा (50) के रूप में हुई है। मनोज मिश्रा पिछले तीन दिनों से लापता थे और उनकी तलाश सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही थी।

मनोज मिश्रा मूल रूप से बिरनो थाना क्षेत्र के चकदाउद गांव के रहने वाले थे और मुंबई के नालासोपाड़ा में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते थे। वह तीन-चार महीने पहले अपने गांव आए थे और पुराने मकान को तोड़कर नया मकान बना रहे थे। उनके परिवार में पत्नी संगीता मिश्रा के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मनोज अपनी बड़ी बेटी अभिलाषा की शादी को लेकर गंभीर तनाव में थे। शादी 7 मार्च को बनारस में होनी तय हुई थी। चार-पांच महीने पहले उन्होंने अपना खेत बेचकर घर का निर्माण करवाया था, जिससे शादी के खर्चों को लेकर वह आर्थिक तंगी में थे।

बहलोलपुर चौकी के इंचार्ज सर्वजीत यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि आर्थिक तनाव के कारण मनोज ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की होगी।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मुंबई से गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

Spread the love

Leave a Comment