मुंबई: 2018 में भारत में #MeToo आंदोलन की पहली और सबसे मुखर आवाज बनने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर मानसिक उत्पीड़न और परेशानियों को लेकर मदद की अपील की है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक वीडियो में तनुश्री फूट-फूटकर रोती नजर आईं, और कहा कि वह बीते 4-5 सालों से गंभीर मानसिक यातना से गुजर रही हैं।
वीडियो में तनुश्री कहती हैं “कोई मेरी मदद करे, क्या कोई सुन रहा है?”मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है” उन्होंने आगे बताया कि आज उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी, क्योंकि हालात अब बर्दाश्त के बाहर हो चुके थे।
तनुश्री की आपबीती
वीडियो में तनुश्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें लगातार मेंटल हैरेसमेंट, डराने-धमकाने की कोशिश और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि “मैं 4-5 सालों से सब कुछ सहती आ रही हूं। ये धीरे-धीरे मेरी मेंटल हेल्थ को तोड़ रहा है। आज मैं अकेली हूं, लेकिन बहुत परेशान हूं।”
#MeToo आंदोलन की शुरुआती आवाज
तनुश्री दत्ता ने 2018 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर देशभर में हलचल मचा दी थी। यह वही मामला था जिसने भारत में #MeToo आंदोलन को हवा दी थी और कई बड़ी हस्तियां इसके घेरे में आई थीं।
प्रशासन और फिल्म इंडस्ट्री पर उठे सवाल
अब एक बार फिर तनुश्री की यह भावुक अपील और उनकी टूटती मानसिक स्थिति को देखकर लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन और फिल्म इंडस्ट्री से जवाब मांग रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।