मुंबई: नालासोपारा पूर्व के धानिवबाग क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रहने वाली चमन देवी नामक महिला ने अपने प्रेमी मोनू विश्वकर्मा के साथ मिलकर पति विजय चौहान (34) की हत्या कर दी और शव को घर में ही 7 फीट गहराई में दफना कर ऊपर टाइल्स लगवा दीं।
15 दिन बाद दुर्गंध से हुआ खुलासा
यह गुन्हा करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर से उठ रही तेज दुर्गंध ने पड़ोसियों को सतर्क किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन खुदवाई गई, जहां से विजय चौहान का शव बरामद हुआ।
आरोपी पत्नी और प्रेमी फरार
घटना के बाद से आरोपी चमन देवी और उसका प्रेमी मोनू फरार हैं। पेल्हार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस को शक है कि हत्या पूर्व नियोजित थी और शव छिपाने के लिए घर में टाइल्स लगाने तक की व्यवस्था की गई थी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने हत्या, साजिश और साक्ष्य छुपाने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।