वाराणसी: शहर में डॉग बाइट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। लालपुर ऐढ़े क्षेत्र में अत्याधुनिक एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निर्माण किया गया है, जहां आवारा और खूंखार कुत्तों के इलाज व बंध्याकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।
जानकारी के अनुसार, सेंटर में 40 बैरक तैयार किए गए हैं, जिनमें सामान्य और रेबीज संक्रमित कुत्तों का अलग-अलग उपचार किया जाएगा। नगर निगम ने व्यवस्था की है कि रोज़ाना करीब 30 कुत्तों का बंध्याकरण इस सेंटर में किया जा सकेगा।
सेंटर के शुरू होने से उम्मीद है कि डॉग बाइट की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा और साथ ही आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या में भी कमी आएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।