Search
Close this search box.

नगर निगम ने मैदान में उतारे तीन हजार कर्मचारी, डाला छठ महापर्व के तैयारियों का मेयर और अधिकारीयों ने लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Varanasi: नगर निगम प्रशासन लोक आस्था के महापर्व डाला छठ की तैयारी में जुटा हुआ है। नगर निगम ने तीन हजार कर्मचारियों को मैदान में उतारा है। दावा किया जा रहा कि काशी के सभी 84 घाटों को साफ कर दिया गया है। वहीं घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था कराई गई है। इसके अलावा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अन्य इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्थाएं की गई हैं।

वहीं महापौर अशोक तिवारी समेत आला अधिकारी लगातार चक्रमण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मातहतों को जरूरी निर्देश दे रहे ताकि व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। 

vns

अधिकारियों ने बताया कि गंगा व वरूणा के घाटों एवं नगर क्षेत्र में स्थित कुण्डों की सफाई का कार्य, पर्व के 48 घंटे पूर्व पूर्ण कर लिया गया है। महापौर पिछले दो दिनों से लगातार घाटों एवं कुण्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी पिछले 24 घंटे से लगातार भ्रमणशील रहकर कार्यो को देख रहे हैं।

नगर निगम द्वारा 3000 कर्मचारियों को लगाकर गंगा नदी के सभी 84 घाटों एवं 63 कुण्डों को साफ करा दिया गया है, साथ ही नव विस्तारित क्षेत्रों में पड़ने वाले तालाबों की भी सफाई करायी गयी है, घाटों से सिल्ट हटा दिया गया है। सभी घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूर्ण करा दी गयी है, जिससे सभी घाट जगमग हो गये हैं। 

vns

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, पल-पल सभी अधिकारियों से आनलाइन मानिटरिंग कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य सभी घाटों एवं कुण्डो पर बेहतर सफाई हेतु सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को लगातार निर्देशित कर रहे हैं। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय एवं मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन के द्वारा लगातार घाटों पर ही भ्रमणशील होकर व्यववस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु निगरानी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता अपने मातहत अधिकारियों के साथ घाटों पर लगे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था परख रहे हैं, जिससे कोई कमी न हो सके। 

अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने 7 नवम्बर की शाम को पूजा समाप्त होने के पश्चात तत्काल सभी घाटों को रात में ही गंदगी सफाई कराने हेतु सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देशित किया है। ताकि 8 नवम्बर को प्रातःकाल पूजा के समय पूर्ण रूप से साफ रहे, इस हेतु विशेष रूप से उस दिन के लिये रात में सफाई कर्मियों की तैनाती की जा रही है। गंगा नदी में बहने वाले माला फूल, इत्यादि की सफाई के लिए स्कीमर चलाया जाएगा, जो अनवरत सभी घाटों पर चक्रमण करते हुए नदी में बहने वाले माला फूल, इत्यादि की सफाई करता रहेगा।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें