Search
Close this search box.

बलिया में बोले सपा विधायक रिजवी- आजम खान को कुचलने से मुस्लिम नेतृत्व नहीं होगा खत्म

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों और जेल भेजे जाने को लेकर बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आजम खान को “कुचलने” से मुस्लिम नेतृत्व खत्म नहीं होगा, बल्कि और बड़ी संख्या में नए नेता उभरकर सामने आएंगे।

रिजवी ने कहा कि आजम खान के खिलाफ सौ से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि उन्होंने पैन कार्ड विवाद से लेकर बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र तक, सभी मामलों में अपने दस्तावेज और जानकारी प्रस्तुत कर दी थी। सपा विधायक ने आरोप लगाया कि “अतीक अहमद को मार दिया, दूसरे नेताओं को मार दिया, अब आजम खान को भी क्रश करने की कोशिश की जा रही है, ताकि मुस्लिम नेतृत्व समाप्त हो जाए। लेकिन नेतृत्व कभी खत्म नहीं होता, वह हमेशा और अधिक ताकत के साथ वापस आता है।”

उन्होंने कहा कि यदि एक आजम खान को खत्म करने की कोशिश होगी, तो हजार नए आजम खान तैयार होंगे। जनता हमेशा नए नेताओं को जन्म देती है और दिशा दिखाती है।

इतिहास का उदाहरण देते हुए रिजवी ने कहा कि नेहरू के निधन के बाद भी देश नहीं रुका। “लोग कहते थे कि नेहरू के बाद देश नहीं चलेगा, लेकिन लाल बहादुर शास्त्री आए, इंदिरा गांधी आईं, फिर मोरारजी देसाई, देवगौड़ा, चरण सिंह, चंद्रशेखर… और आज नरेंद्र मोदी देश चला रहे हैं, और नेहरू से भी बेहतर तरीके से चला रहे हैं,” उन्होंने कहा।

सपा विधायक ने अंत में कहा कि बदले की भावना से राजनीति न पहले सफल हुई है और न आगे होगी। “राजनीति सेवा और नेतृत्व से चलती है, प्रतिशोध से नहीं। जो लोग सोचते हैं कि किसी एक नेता को खत्म कर नेतृत्व भी खत्म किया जा सकता है, वे गंभीर गलतफहमी में हैं।”

ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें