
MGKVP: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को नैक टीम पहुंची। सात सदस्यीय टीम ने विद्यापीठ परिसर में निरीक्षण प्रक्रिया शुरू किया। यहां पर तीन विभागों की जांच की जा रही है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक मूल्यांकन की सात सदस्यीय टीम निरीक्षण कर रही है। वाणिज्य संकाय में टीम को प्रजेंटेशन के द्वारा विद्यापीठ के बारे में जानकारियां दी गईं। इसके बाद टीम सोशल साइंस फैकल्टी पहुंची। यहां पर तीन विभागों की जांच की जा रही है। यहां पर करीब दो घंटे से टीम मौजूद है।
कक्षा में छात्र, प्रोफेसर और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। काशी विद्यापीठ में आम दिनों की तरह से क्लासेज चल रहीं हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा गार्ड और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तैनात है। वाहनों को पूर्व निर्धारित जगहों पर ही पार्क कराया जा रहा है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।