Search
Close this search box.

पूरे देश में पिछड़ों और दलितों की लड़ाई लड़ती रहेगी राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा: हरिमोहन यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा पूरे देश में पिछड़े और दलित समाज के हक, सम्मान और न्याय की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ती रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पिछड़ों और दलितों की आवाज को देशभर में बुलंद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस उद्देश्य को लेकर देश के सभी प्रदेश अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मुखर होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कहीं भी यदि पिछड़ों और दलितों के साथ जुल्म, अत्याचार, अन्याय या शोषण होता है तो संगठन पूरी तत्परता से पीड़ितों के साथ खड़ा होकर उनकी लड़ाई लड़े और हर संभव सहयोग प्रदान करे।

हरिमोहन यादव ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, मजलूम, शोषित और पीड़ित लोगों को इंसाफ और न्याय दिलाना ही राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा का मूल सपना और लक्ष्य है। उन्होंने वर्तमान समय में देश में पिछड़ों और दलितों के साथ लगातार हो रहे अत्याचार और शोषण पर गहरी चिंता व्यक्त की।

साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारों को इस दिशा में गंभीरता से ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि वंचित वर्गों को उनका अधिकार और न्याय मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें