लखनऊ: उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (UPCAR) के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर कृषि अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को सम्मानित भी किया गया।
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट संदेश है कि जब हम किसानों की लागत को कम करेंगे और उत्पादन को बढ़ाएंगे, तभी उनके चेहरे पर सच्ची खुशहाली आएगी।”
विजन-2047 पर विशेष बल
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार विजन-2047 के लक्ष्य को लेकर एक वृहद कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य में कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर प्रदेश और देशभर के कई प्रतिष्ठित कृषि वैज्ञानिकों, अनुसंधानकर्ताओं और कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं।
कृषि को नई दिशा देने की पहल
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कृषि को पारंपरिक तरीके से निकालकर वैज्ञानिक, तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टिकोण देना आज की आवश्यकता है। UPCAR इस दिशा में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।