वाराणसी: मानमंदिर घाट पर स्नान के दौरान गंगा में डूबी महिला, NDRF ने बचाया

वाराणसी: काशी के मानमंदिर घाट पर NDRF के जवानों ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए एक श्रद्धालु महिला की जान बचाई। महाराष्ट्र से काशी आई 25 वर्षीय आशा पटेल स्नान के दौरान अचानक फिसलकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। महिला के डूबने पर उनके परिजनों ने तुरंत शोर मचाया, जिसे सुनकर घाट पर तैनात एनडीआरएफ के 11वें बटालियन के बचावकर्मी हरकत में आए।

मुख्य आरक्षी बहादुर नाथ ने बिना समय गंवाए गंगा में छलांग लगाकर महिला को डूबने से बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसिक प्रयास ने न केवल महिला की जान बचाई बल्कि घाट पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।

एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में बचाव दल काशी के गंगा घाटों की सुरक्षा में दिन-रात मुस्तैद रहता है। इस घटना ने उनकी कर्तव्यपरायणता और पेशेवर दक्षता को उजागर किया।

DIG मनोज कुमार शर्मा ने मुख्य आरक्षी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एनडीआरएफ के आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदैव सर्वत्र” को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि गहरे पानी में जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। घाट पर उपस्थित लोगों ने एनडीआरएफ के इस त्वरित और साहसिक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *