नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक शनिवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी मौजूद रहे। बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और संगठनात्मक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने बताया कि CWC की चर्चा का मुख्य केंद्र मोदी सरकार द्वारा मनरेगा (MGNREGA) के तहत दिए जाने वाले रोजगार के अधिकार पर किए जा रहे कथित हमले, संवैधानिक अधिकारों की रक्षा, वोट चोरी के जरिए लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास तथा संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए आगामी चुनावों की तैयारियों पर रहा।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देशभर में गरीबों, लोकतंत्र, संविधान और आम जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी इस दिशा में निर्णायक संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में कांग्रेस जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सड़कों से लेकर संसद तक अपना संघर्ष तेज करेगी। पार्टी ने दोहराया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और संविधान की मजबूती के लिए हर स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी।









