नई दिल्ली: पांच लाख की ई सिगरेट बरामद, 5 आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली: पश्चिमी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने ई सिगरेट रैकेट के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से 257 ई सिगरेट बरामद किया है। बरामद ई सिगरेट की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा चार लाख रुपये कैश भी पुलिस टीम ने बरामद किया है। तस्करी में इस्तेमाल फॉर्च्यूनर कार और अर्टिगा कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस मामले में तीन दुकानदारों को भी पकड़ा गया है।

पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, सब इंस्पेक्टर हैप्पी कुमार की टीम आधी रात पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान जब अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन, रोहतक रोड पर पहुंची तो देखा कि सफेद अर्टिगा कार साइड में पार्क की हुई है और उसकी पार्किंग की लाइट जल रही है। इतने में फॉर्च्यूनर गाड़ी आई और अर्टिगा कार के ड्राइवर ने कुछ बॉक्स फोरच्युनर गाड़ी में रखवाना शुरू कर दिया। पुलिस टीम को संदेह होने पर दोनों गाड़ी के ड्राइवरों से पूछताछ शुरू की।

दोनों आरोपितों की पहचान ऋतिक उप्पल और सबी कुमार के रूप में हुई। दोनों पश्चिम विहार और मुकुंदपुर के रहने वाले है। पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर कार से 10 बॉक्स ई सिगरेट का बरामद किया। जिसमें 100 पीस ई सिगरेट भरा हुआ था। साथ ही दो लाख कैश भी बरामद किया गया। इन दोनों के खिलाफ पंजाबी बाग थाना में मामला दर्ज किया गया।

दोनों से पूछताछ के बाद तीन दुकानदार अनिकेत उर्फ ऋतिक, पवन चौरसिया और दीक्षांत कुमार के खिलाफ भी कारवाई की गई है। तीनों रोहिणी, हर्ष विहार और पीतमपुरा में दुकान चलाते थे। इनके खिलाफ कारवाई करके हिरासत में लिया गया और इनके पास से 57 ई सिगरेट भी बरामद किया गया।

See also  उत्तर प्रदेश: 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *