नई दिल्ली। भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा को देश के लिए किए गए गौरवपूर्ण योगदान के लिए टेरिटोरियल आर्मी में ऑनरेरी लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने दिल्ली में नीरज को सितारे लगाकर बधाई दी। इससे पहले नीरज चोपड़ा सूबेदार मेजर के पद पर थे।
नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। पिछले 9 साल से वह भारतीय सेना से जुड़े हुए हैं और अपनी उपलब्धियों से न सिर्फ खेल जगत बल्कि राष्ट्रीय गौरव को भी बढ़ावा दिया है।








