नई दिल्ली: भारत सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) नियुक्त किया है। सुरक्षा और खुफिया मामलों में तीन दशकों से अधिक के अनुभव को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति की गई है।
अनीश दयाल सिंह इससे पहले देश की दो महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बलों की कमान संभाल चुके हैं। वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी नियुक्ति से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े रणनीतिक मामलों में भारत को मजबूती मिलेगी।









