नई दिल्ली: फिल्म “उदयपुर फाइल्स” की रिलीज को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर अब विराम लग गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म पर लगी रोक को हटा दिया है, जिससे अब फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए कहा कि फिल्म पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं है, और रिलीज पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
इस फैसले के बाद फिल्म निर्माता इसे जल्द सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि फिल्म “उदयपुर फाइल्स” एक संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है, जिसे लेकर पहले कुछ आपत्तियाँ दर्ज की गई थीं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।