Search
Close this search box.

दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी तैयार, मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मिलेगी शराब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी का मसौदा तैयार हो गया है। सूत्रों के अनुसार, इस नई नीति में शराब की दुकानों को नया और आधुनिक रूप देने का प्रस्ताव शामिल है। हालांकि, रिटेल मॉडल में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा — यानी मौजूदा सरकारी निगमों द्वारा संचालित दुकानें ही बनी रहेंगी।

नई नीति के तहत अब ये दुकानें पहले से ज्यादा बड़ी, खुली, हवादार और बेहतर डिजाइन वाली होंगी। अब तक की तरह लोहे की ग्रिलों से घिरी तंग दुकानों की जगह पर मॉडर्न आउटलेट्स बनाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं को एक सुव्यवस्थित और सुरक्षित अनुभव मिल सके।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ नई दुकानें मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी प्रस्तावित हैं। इससे शराब बिक्री का वातावरण अधिक नियंत्रित और पारदर्शी बनेगा। नीति को जल्द ही दिल्ली कैबिनेट और उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें