अमेठी : अमेठी दलित शिक्षक और उसके परिवार की हत्या करने वाले चंदन वर्मा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगने से हत्यारोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए मोहंगनज थाना क्षेत्र के विंध्या दीवान नहर पटरी की जंगल की तरफ ले जा रहे थे। मौका पाकर चन्दन ने दरोगा की पिस्टल छीन ली। इसके बाद हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को अपनी आत्म रक्षा में गोली चलनी पड़ी। इसके बाद हत्यारोपित को तिलोई सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।