वाराणसी। श्री जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्मदिन के अवसर पर नगर निगम वाराणसी ने नॉनवेज दुकानों को बंद रखने के आदेश में संशोधन किया है। इससे पहले जारी प्रेस विज्ञप्ति में 14 दिसंबर को मीट, मुर्गा और मछली की दुकानों को बंद रखने की बात कही गई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है।
नगर निगम द्वारा जारी संशोधित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अब 15 दिसंबर को नगर क्षेत्र की सभी मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें एवं स्लॉटर हाउस पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही होटल और रेस्टोरेंट में भी मांसाहारी भोजन की बिक्री और परोसने पर प्रतिबंध रहेगा।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल द्वारा आदेश जारी किया गया है। नगर निगम ने सभी व्यापारियों और आमजन से सहयोग की अपील की है, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।








