Search
Close this search box.

पूर्वोत्तर रेलवे टी-20 प्रतियोगिता: सुरक्षा विभाग ने लेखा विभाग को दो विकेट से हराया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन और मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज लेखा विभाग और सुरक्षा विभाग के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ।

मैच का सारांश:

लेखा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन बनाए। लेखा विभाग की ओर से प्रमुख प्रदर्शन:

  • रंजीत यादव: 34 गेंद पर 46 रन (2 चौके, 3 छक्के)
  • आशीष चौधरी: 13 गेंद पर 25 रन (5 चौके)
  • प्रमोद यादव: 29 गेंद पर 23 रन (2 चौके)
  • प्रशांत विश्वकर्मा: 17 गेंद पर 18 रन (3 चौके)
  • शिव शंकर: 5 गेंद पर 16 रन (1 चौका, 2 छक्के)

सुरक्षा विभाग की ओर से गेंदबाजी में

  • अमित कुमार: 2 ओवर, 23 रन, 4 विकेट
  • असलम: 2 ओवर, 10 रन, 2 विकेट
  • पुष्पेंद्र कुमार: 4 ओवर, 39 रन, 2 विकेट
  • अभिषेक कुमार: 2 ओवर, 12 रन, 1 विकेट

संरक्षा विभाग की बल्लेबाजी:

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरक्षा विभाग ने 16.2 ओवर में 8 विकेट पर 179 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की। टीम के प्रमुख योगदानकर्ता:

  • असलम: 19 गेंद पर 46 रन (6 चौके, 3 छक्के)
  • ऋषि कपूर: 18 गेंद पर 29 रन (3 छक्के)
  • धनंजय: 9 गेंद पर 11 रन (1 चौका, 1 छक्का)

लेखा विभाग की ओर से

  • आशीष चौधरी: 3 ओवर, 28 रन, 4 विकेट
  • ओम प्रकाश, शिव शंकर, अंजनी: एक-एक विकेट

मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार (सुरक्षा विभाग) को मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेंद्र कुमार द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें